ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। बकरा ईद के मद्देनजर रविवार को मोतीगंज थाना तथा कहोबा चौकी पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्र के सिसवरिया गांव में पैदल गश्त किया। इस दौरान इंस्पेक्टर आर. पी. सोनकर ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ईदुल अजहा त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से भाईचारा के साथ सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्प है। इसमें खलल डालने की कोशिश करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मोतीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक आर. पी. सोनकर व कहोबा चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह की अगुवाई में क्षेत्र के संवेदनशील ग्राम सिसवरिया में ईद-उल-जुहा (बकरा ईद) त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पैदल गश्त किया गया। सिसवरिया गांव में नमाज़ पढ़े जाने वाले स्थान एवं रामलीला मैदान में पैदल गश्त कर लोगों से मिल जुलकर त्योहार मनाने की अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक एवं चौकी प्रभारी ने कहा कि त्योहार हमें आपसी प्रेम, भाईचारा और एकता की सीख देते हैं। इसलिए सभी लोग मिल जुलकर भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाएं।
इस अवसर पर हेड कांस्टेबल श्रवण ओझा, कांस्टेबल एकलाख, कांस्टेबल राकेश कनौजिया, रिक्रूट कांस्टेबल किशन कुमार, हेड कांस्टेबल संजीत सिंह, महिला आरक्षी सुनैना, शिखा चौधरी तथा कांस्टेबल चालक सुनील यादव के अलावा गांव के प्रधान मोहम्मद सईद आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ