डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा) । डुमरियाडीह क्षेत्र में हुई लूट की घटना में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक आर. के. नैय्यर ने चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव व हेड कांस्टेबल श्रीचंद यादव को निलंबित कर दिया है। घटना के शीघ्र खुलासे व लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी तरबगंज के नेतृत्व में थाना प्रभरियों की 3 टीमें व एसओजी लगाई गई है।
मंगलवार को दोपहर में लगभग 2 बजे क्षेत्र के नगवा में इलाहाबाद बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र चला रहे सुमित तिवारी बैंक से 3लाख 80 हजार रुपये लेकर ग्राहकों को देने जा रहे थे। गोंडा अयोध्या राजमार्ग पर नगवा जाने वाली सड़क पर तीन सौ मीटर जाते ही पीछे से आये बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश पैर में गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सुमित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही पर चौकी प्रभारी व हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय थाने समेत तरबगंज, नवाबगंज और एसओजी की टीमों को लगाया है।
इसके अतिरिक्त स्वाट/सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। क्षेत्राधिकारी तरबगंज जीतेन्द्र कुमार दुबे वजीरगंज थाने पर रहकर मोनिटरिंग कर रहे हैं।पुलिस कुछ लोगों को उठाकर थाने में पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे ने बताया कि पुलिस गहनता से जांच मेंं जुटी है। शीघ्र खुुलासा होगा। उन्होंने ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालकों को सुरक्षा मानक अपनाने को कहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ