Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जहरीले सांप के डसने से एक व्यक्ति की मौत


अमरजीत सिंह 
अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के दो अलग अलग गांव में जहरीले सांप के डस लेने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 25 वर्षीय युवती की हालत गंभीर किन्तु अब खतरे से बाहर मानी जा रही है। सर्प डंस की पहली घटना तोरोमाफी दराबगंज गांव की है। जहां सुबह घास काट रहे बाबूराम 45 पुत्र जगराम निषाद को जहरीले सांप ने डस लिया।

 आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरो ने मेडिकल परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सर्प डंस की दूसरी घटना तेन्दुआमाफी मजरे बरहिला गांव में हुई जहां घास लाने गयी 25 वर्षीय उमा पुत्री रामकरन को सांप ने डस लिया। घटना के तुरन्त बाद उमा को बीकापुर सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। 

जिला अस्पताल में घण्टो गहन इलाज के बाद उसे ट्रामा सेन्टर दर्शननगर भेज दिया गया जहां उसका उपचार अभी जारी है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उमा देवी की हालत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे