अमरजीत सिंह
अयोध्या। बीकापुर क्षेत्र के अलग अलग स्थानो पर हुई दुर्घटनाओ में एक 8 वर्षीय मासूम बच्चा सहित दो किशोरियां घालय हो गयी। घायलों में मासूम किशोर व एक किशोरी को गहन इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।
बताया गया कि दरवाजे के सामनेे सडक के किनारे खेलते समय चक्रसेनपुर निवासी 8 वर्षीय विपुल अचानक किसी हल्के वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से चोटहिल होे गया। घायल विपुल को तत्काल बीकापुर सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है। दूसरी घटना पडरी गांव निवासी मानवी पुत्र मुन्नीलाल के साथ हुई।
जिसमें बाइक से गिरकर मानवी 19 साल गंभीर रूप चोटहिल हो गयी। कुछ ऐसी ही हाल असरेवा निवासी मनीषा 17 साल पुत्र रामकरन के भी साथ हुई। बताया गया कि लिंक मार्ग पर बाइक की चपेट में आकर मनीषा निषाद घायल होे गई। बीकापुर सीएचसी में मनीषा को उपचारित कर हालत बेहतर होेने की वजह से उसे घर भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ