प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार तरुण चेतना प्रतापगढ़ द्वारा बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त के राष्ट्रीय पावन पर्व एवं रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर तरुण चेतना के कार्यकर्ताओं ने अनोखी पहल शुरू किया।
जिसमें बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर बालकों को शपथ दिलाने का कार्य किया गया। इस क्रम में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरौती एवं श्रीमती जयपाली पटेल लघु माध्यमिक विद्यालय रमईपुर दिशिनी में भी बालिका सुरक्षा व तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को शपथ दिलाया गया।
चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी ने बच्चों को तंबाकू से रहने के लिए सलाह दिया तंबाकू से होने वाली बीमारी के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि तंबाकू का प्रयोग ना करें तंबाकू से कैंसर होता है जो प्राणघातक है। इसलिए बालिका सुरक्षा के साथ साथ तंबाकू ना खाने की दिलाई गई शपथ। जिसमें डाक्टर अच्छेलाल बिंद, प्रधानाध्यापक सुनील मिश्रा, बाबुल नाथ पांडे, सुभाष पाल, जयपाली के प्रबंधक बांके लाल पटेल, सुशील बर्मा, श्याम शंकर, संजय मौर्या, मुजम्मिल हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ