वासुदेव यादव
अयोध्या। श्री योगीराज संस्कृत श्रीराम महाविद्यालय गोपाल मंदिर रामघाट में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। यहां पर सर्वप्रथम सुबह संस्था के प्रबंधक व मुख्य अतिथि महंत रामचरणदास जी महाराज द्वारा ध्वजारोहण किया ततपश्चात राष्टगान हुवा। इसके बाद मां सरस्वती व अन्य महापुरुषों के चित्रपट पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। साथ ही उनके व्यक्तित्व व कृतत्व पर अध्यापको ने प्रकाश डाले।
प्राचार्य विष्णुधर द्विवेदी ने छात्रों को 15 अगस्त की महत्ता बताई। इन्होंने कहा कि आज ही के दिन हम सबको आजादी मिली थी। हम सबको देश के महापुरुषों के बताए हुए रास्तो पर चलना होगा व राष्ट्र को आगे बढ़ाना होगा।
यहां के छात्रों द्वारा विविध भाषण, कविता, राष्ट्रीय गीत, संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान पुरुषोत्तम तिवारी ने सभी अतिथियो का स्वागत सम्मान किया।
इस मौके पर अध्यापक अजय मिश्रा अखिलेश मिश्रा राम आसरे मिश्र परशुराम पांडे पुनीत दास सहित छात्र शत्रुघ्न दास राजेश तिवारी मारकंडेश्वर व हनुमान दास आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत करने के उपरांत मिष्ठान का भी वितरण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ