सुरेश कुमार तिवारी
मोतीगंज, गोण्डा। मनकापुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा गढ़ी के मजरा नगरा में बने पंचायत भवन पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान अरूणेश कुमार यादव उर्फ हरिश्चंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। ग्राम प्रधान ने कहा कि आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर कर देने वाले अमर सपूतों के योगदान और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
इस दौरान फूलों के पौधे भी लगाए गए। वृक्षारोपण तथा ध्वजारोहण में भूपेंद्र सिंह उर्फ लल्लू सिंह, ग्राम विकास अधिकारी फैज मसूद, रोजगार सेवक दीपक सिंह, सफाई कर्मी संजय सोनकर, चंद्रभान सिंह, अरविंद सिंह, सुखनंदन सिंह, चंदन सिंह, सुरेश वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। ग्राम प्रधान ने इस अवसर पर सभी ग्राम वासियों को अपने अपने यहां वृक्ष लगाने के लिए उत्साहित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ