संवाददाता
इटियाथोक, गोण्डा। स्थानीय कस्बा सहित खरगूपुर नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन उल्लास और हर्ष पूर्ण माहौल में मनाया गया। इस मौके पर कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा छात्राओं ने छात्र भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए सुरक्षा का वचन लिया।
खरगूपुर क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं पर स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का पर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। खरगूपुर क्षेत्र में स्थित पंचशील विद्यालय में छात्राओं ने स्कूल के छात्र भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनसे सुरक्षा का वचन लिया। इस दौरान अलग अलग स्थानों और संस्थानों पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में स्वतंत्रता दिवस तथा रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
नगर पंचायत खरगूपुर स्थित गांधी चौराहे पर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल मोहम्मद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी शुक्ल, थाना खरगूपुर में थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी, श्री गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज में पूर्व प्रबंधक कैलाश नाथ मिश्र, पंचशील विद्यालय में प्रबंधक धर्मेंद्र मिश्र, दयाराम पाठक स्मारक विद्यालय में प्रबंधक जितेंद्र कुमार पाठक ने झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस मौके पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दूसरी ओर रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। पंचशील विद्यालय में छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनसे सुरक्षा की उम्मीद जताई। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर कस्बे की मिठाई तथा राखी की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। महिलाओं व युवतियों ने मिठाईयां तथा राखी की खूब खरीदारी की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ