योगेश मिश्रा
यूपी के सुल्तानपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला के डिहवा इलाके में सामाजिक संगठन युवा मददगार मंच ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के बच्चों से लेकर युवा व बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत झंडा रोहण द्वारा किया गया.
इसके बाद राष्ट्रीय गान और सारे जहाँ से अच्छा वसीम के द्वारा पढ़ा गया. कार्यक्रम का संचालन हैदर अली कर रहे थे. आगे कार्यक्रम में कुछ युवाओं ने देशभक्ति की शायरी व अपने भाषणों के द्वारा लोगों में जोश भरा. रेहान व बाबू ने अपने काव्य पक्तियों के द्वारा एक समां बांधा तो बॉबी मिश्रा ने अपने भाषणों में देश के महापुरुषों के बलिदान व त्याग को याद किया और लोगों में जागरूकता की अपील की.
तो मददगार मंच के खुर्शीद ने स्वतंत्रता संग्राम में उन घटनाओं व वयक्तित्व को पेश किया जिन्होने आज़ादी में एकता का भी परिचय दिया। अमित ने लोगों को समाज हित में कार्यों को लेकर आगे बढ़ने की अपील की। वहीँ आदिल ने भगत सिंह व महात्मा गाँधी के बलिदानों के बारे में सम्बोधित किया। हैदर कादिर ने प्रोग्राम का समापन करते हुए लोगों के सवैधानिक अधिकारों की चर्चा की. कार्यक्रम के अंत में युवा मददगार मंच ने वहां आसपास मौजूद सभी लोगों में मिठाइयां बांटीं और जश्ने यौमे आज़ादी की मुबारकबाद पेश की. इसमें योगेश मिश्रा, हाजी इक़बाल, गुलाम मोईनुद्दीन, हलीम, राहुल, आदिल, अनस, सैफ, सोनू, अमित गुप्ता, एहसान, अज़हर, इरफ़ान, राजेश, कैफ, अब्दुल्लाह, आदि मौजूद रहे।।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ