डॉ ओपी भारती
वजीरगंज गोंडा :- सावन पूर्णिमा पर अयोध्या से स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस वजीरगंज के पास शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग का गोला बन गई। बस में लगभग 80 यात्री सवार थे, जिसमें से कुछ यात्री बस की छत पर भी बैठे थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है ।यस ओ वजीरगंज ने सभी यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य तक रवाना किया।
सावन पूर्णिमा वा रक्षाबंधन के अवसर पर बहराइच से श्रद्धालु लोग एक प्राइवेट बस से अयोध्या नहाने वह दर्शन करने के लिए गए थे। स्नान करने के बाद लौट रही श्रद्धालुओं से खचाखच भरी बस वजीरगंज के पास पहुंचते ही शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग का गोला बन गई, देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी । यात्रियों ने किसी तरह से बस से निकल कर अपनी जान बचाई ।
वीडियो
मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया , मगर बस के जल जाने के काफी देर बाद फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुची। एस ओ वजीरगंज ने यात्रियों को विभिन्न वाहनों से उनके गंतव्य तक के लिए रवाना किया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ