सुनील उपाध्याय
बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन बस्ती जिले में कल् होना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती जिले के हरैया विधानसभा में स्थित तपसी धाम में स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बीजेपी विधायक दयाराम चौधरी, बीजेपी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय सिंह गौतम, जिला अध्यक्ष पवन कसौधन, विधायक विधायक रवि सोनकर ने तपसी धाम जाकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ।
वैसे भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुराना नाता है बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार तपसी धाम आ रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के पहले पहले भी वह तपसी धाम आते रहे हैं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर तपसी धाम में 1:20 पर लैंड करेगा। लगभग डेढ़ घंटे से अधिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तपसी धाम में रहेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंडलायुक्त अनिल सागर, आईजी आशुतोष कुमार ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ