दुर्गा सिंह पटेल
मनकापुर गोंडा: जिला अधिकारी के आदेश पर शिक्षा विभाग ने मनकापुर क्षेत्र के बाबा हायर सेकेंडरी स्कूल को सीज कर दिया है| जिसको लेकर चर्चा है कि ऐसी स्थिति में विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा |
मनकापुर क्षेत्र के मछली गांव नानकारी स्थित बाबा हायर सेकेंडरी स्कूल को बेसिक शिक्षा परिषद से कक्षा 8 तक राजकीय मान्यता प्राप्त थी | विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीशचंद्र तिवारी के अनुसार विद्यालय में लगभग 3५0 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं| गुरुवार के दोपहर में विद्यालय को सीज कर दिया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रशासन पर आरोप है कि विद्यालय सरकारी भूमि पर संचालित किया जा रहा है |मछली गांव नानकार गांव के मजरे हलईडीह गांव निवासी दद्दन शुक्ला पुत्र भवानी भीख शुक्ला ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करके कहा था कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके विद्यालय बनाया गया है| मामले को गंभीरता से लेते हुए माननीय न्यायालय ने तत्कालीन जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव को तलब किया था| जिसमें में विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज कराया गया था | जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी मनकापुर के यहां से चल रही है |
बताया जाता है कि विगत जिला स्तरीय तहसील दिवस में शिकायत करता दद्दन शुक्ला ने डीएम डॉ नितिन बंसल के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी कार्यवाही नहीं हो रही है | इस संदर्भ में जिला अधिकारी ने उपजिलाधिकारी मनकापुर बीके प्रसाद को उक्त विद्यालय कोशिश करने का निर्देश जारी किया था| जिस के क्रम में आज विद्यालय को तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश ने सीज कर दिया |
विद्यालय प्रबंधक व भाजपा कार्यकर्ता सुरेश दत्त तिवारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने बच्चों व दर्जनभर अध्यापकों के भविष्य को ध्यान में न रखकर विद्यालय कोशिश कर दिया है | इस विद्यालय में तमाम गरीब छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा भी दी जाती थी |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ