सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी। बस्ती जिले के गौर ब्लॉक के विशनपुर ग्राम सभा में जांच के बाद अनियमितता पाए जाने के बाद भी कार्रवाई ना होने से नाराज ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी से मिलकर ग्रामीणों ने अनियमितता बरतने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।
जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम प्रधान मीना रानी यादव के प्रतिनिधि द्वारा आवास देने के नाम पर ₹20000 की वसूली की गई है। गांव शौचालय सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम पर भी ग्राम वासियों से पैसे मांगे जा रहे हैं।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले में जो भी जिम्मेदार दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ