Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सरेआम चली गोली में युवक घायल ,गंभीर


 सूचना पर पहुंची पुलिस ,जांच पड़ताल के साथ धरपकड़ में लगी
शिवेश शुक्ला 
 प्रतापगढ | जनपद के कुंडा कोतवाली इलाके के दिलेरगंज गांव में दिनदहाड़े गोली चलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। इस घटना में एक युवक के सीने को गोली बेध गई, जिसके चलते मौके पर ऑफरा  तफरी मच गई। आननफानन में घायल युवक बृजेश को गंभीर रूप से  घायल युवक कुंडा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहा से डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। घायल ब्रिजेश का दावा है कि गांव के कोटेदार पंकज मिश्र का गांव के ही श्री मौर्य का पैसों के लेनदेन विवाद अरसे से चल रहा है इसी विवाद में दोनों पक्षो में वादविवाद हो रहा था, विवाद में बीच बचाव कर रहा था कि आवेशित कोटेदार द्वारा चलाई गई गोली उसे लग गई। एसपी अभिषेक सिंह का दावा है कि सूचना मिलते ही यूपी100 और इलाकाई पुलिस के साथ ही सीओ कुंडा मौके पर पहुच गए। मौके से फरार कोटेदार पंकज मिश्र की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे