गोंडा: सूबे के पुलिस महानिरीक्षक भले ही यूपी पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात में गस्ती करने का फरमान सुनाएं हो | लेकिन मनकापुर पुलिस रात भर मस्ती में सोती है | ताजा मामला मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर का है| मनकापुर गोंडा के मुख्य मार्ग पर चोरी की घटना में मनकापुर पुलिस के गश्ती की पोल खुल गई है |
![]() |
बाग़ में मिला बैग व खाली डिब्बे |
मामले में गृहस्वामी नवल किशोर त्रिपाठी ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे के दरवाजे का लाक तोड़कर घर में घुस गए, कमरे में रखी अलमारी से गहने, कपड़े और बैग उठा ले गए | घटना के बाद देर रात्रि में घर के पीछे के दरवाजे के खुला होने से पीड़ित सकते में आ गया, और घर में हुए वारदात का अंदाजा लगाते हुए डायल हंड्रेड को सूचित किया| घटना की सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड फकीर का लकीर पीट कर चली गई | सुबह घर के पास में लगे यूकेलिप्टस के बाग में बैग मिला है ,जिसमें से चोरों ने कीमती सामान को निकाल लिया था | वही कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है | मौके पर डायल हंड्रेड गई थी |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ