गोंडा: शिव मंदिर करोहानाथ में कजरी तीज पर होने वाली भीड़ में चुस्त कानून व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर से लेकर मेला क्षेत्र में पुलिस जुटी रही , उसके बावजूद जेब कतरे अपने हाथों का जादू दिखाते रहें | मामले में एक पीड़िता ने मनकापुर पुलिस को तहरीर देने के उपरांत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है | मनकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मधवापुर इटरौर गांव निवासिनी मधु सिंह पत्नी सर्वेश कुमार सिंह ने मनकापुर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि सोमवार के सुबह जल चढ़ाने के लिए प्रार्थनी करोहा नाथ मंदिर गई थी. इस दौरान दो स्मार्टफोन पर्स में रख कर झोले में रखी थी, पर्स में एक अंगूठी, सोने की चैन और 3000 रुपए नगद थे | जलाभिषेक के दौरान किसी ने प्रार्थिनी के झोले से पर्स निकाल लिया |
वही कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ