Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छतरपुर में लाखो की अवैध-शराब बरामद


अनीता गुलेरिया
दिल्ली :फतेहपुर-बेरी इलाके के बीट ऑफिसर कांस्टेबल सुनील ने मंडी-पहाड़ी रोड पर बने बनियान नंबर फार्म 4. में रात आठ बजे के करीब अवैध शराब की हो रही बियर-पार्टी के चलते आबकारी-विभाग को सूचना देते हुए बताया,यदि इस समय रेड डाली जाए,तो वहा चल रही पार्टी मे लोग अवैध शराब और बीयर सहित पकड़े जा सकते हैं । सूचना मिलते ही फार्म 4, पर छापेमारी की गई, यहां पर कुछ लोग पूल में नहा रहे थे,कुछ बाहर खड़े तेज आवाज मे चल रहे म्यूजिक पर झूमते हुए शराब,बीयर पी रहे थे । पूल के साइड में खडे कुछ लोगों द्वारा शराब-परोसी जा रही थी । पार्टी ऑर्गेनाइज करने वाले तीन युवक सोमवीर सिंह उम्र (24) साल गुरुग्राम से
सुंयाश सिन्हा उम्र (30) साल गुरुग्राम व द्वारका से सिद्धार्थ रावत उम्र (30) साल ने पूछताछ दौरान बताया हमने माई-स्कूट पोर्टल के जरिए अलग-अलग लोगों को पार्टी के लिए यहां बुलाया था । इस पार्टी को ऑर्गेनाइज करने के लिए हमने सौरव सिंघानिया से ₹40,000 में पार्टी करने की परमिशन ली थी । सौरभ सिंघानिया ने हमें कहा था कि आप लोग शराब ले आना मैंने शराब-सर्व करने की परमिशन ले रखी है । तब हम गुरुग्राम हरियाणा से शराब लेकर आए थे । छापेमारी दौरान 40 खाली बोतलें किंगफिशर-अल्ट्रामैक्स 6 खाली बोतल, कुल मिलाकर 59 बोतलो के इलावा भारी मात्रा में जब्त की गई शराब के चलते फार्म-हाउस के मालिक पर अवैध-परमिशन के अपने फार्म हाउस में शराब पार्टी को ऑर्गेनाइज करवाकर, दिल्ली आबकारी एक्ट U/S 33 जुर्म के तहत फतेहपुर-बेरी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है । अवैध-शराब पार्टी में कॉलेज के कई लड़के और लड़कियां भी पकड़े गए हैं । इस तरह बड़ी सफलता हासिल करते हुए आबकारी-विभाग ने पार्टी से लाखों की मात्रा मे हरियाणा राज्य-लेवल लगी अवैध-शराब को किया बरामद ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे