Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

चीता सिपाही अब्बास हुसैन की सक्रियता लाई रंग, गुमशुदा तीर्थयात्री को चन्द घण्टो में ही खोज निकाला


 वासुदेव यादव
अयोध्या। थाना राम जन्मभूमि अंतर्गत अयोध्या राम लला व हनुमानगढ़ी के दर्शन को आया एक तीर्थयात्री सोमवार की सुबह अपने परिजनों से बिछुड़ गया। इसकी सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई। पुलिस तलास कर ही रही थी कि चीता सिपाही अब्बास हुसैन ने उसको चन्द घण्टो के भीतर ही अयोध्या क्षेत्र से अपने माध्यमो से बरामद कर लिया।

ज्ञात हो कि नौबत सिंह पुत्र नत्थी सिंह ग्राम रूपवास जिला भरतपुर  राजस्थान प्रदेश का रहने वाला है। वह अयोध्या दर्शन पूजन हेतु आया। लेकिन दर्शन के दौरान वह अपने परिजनों से  बिछुड़ गया। काफी तलाश बीन की गई तब जाकर पुलिस ने उसे खोज निकाला। अयोध्या आरजेबी थाना की चीता सिपाही अब्बास हुसैन ने अपने माध्यमो से लापता व्यक्ति को खोज कर उनके परिजनों सुपुर्द किया।

परिजनों ने अयोध्या पुलिस व आरक्षी अब्बास हुसैन की खूब सराहना की व बहुत बधाई दी। इस सम्बंध में चीता सिपाही अब्बास हुसैन ने बताया कि पुलिस का काम जनता की रक्षा, सुरक्षा, सेवा व कानून का अनुपालन कराना है। जनता पुलिस का पूरा साथ सहयोग दे व कानून का खुद ही अनुपालन करने लगें तो अन्याय व अपराध कम हो सकते है और यदि कोई भी घटना हो तो उसका जल्द ही पर्दाफास हो सकता है। उन्होंने बताया कि गुमशुदा तीर्थ यात्री को मिलवाने में आमजन का भी सहयोग रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे