Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का गृह जनपद में हुआ स्वागत


अमरजीत सिंह 
अयोध्या । आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का गृह जनपद में प्रथम आगमन पर पार्टी पदाधिकारियों और सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया । पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के नाम की घोषणा की गई थी । प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सभाजीत सिंह आज  गृह जनपद अयोध्या  पहुंचे ।  नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का जिले की सीमा भिटरिया मवई रोजा गांव  भेलसर  सत्ती चौरा  सोहावल मकसूम गंज  जगनपुर सहादतगंज बस स्टॉप सिविल लाइन तिराहा सहित दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर कार्यकर्ता किया भव्य स्वागत प्रदेश अध्यक्ष  चौक स्थित लोहिया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सिविल लाइंस स्थित होटल सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक को  संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और संगठन को धार देने के लिए  पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा । सदस्यता अभियान के माध्यम से लोगों तक दिल्ली की केजरीवाल सरकार की विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था, मोहल्ला क्लीनिक, डोर स्टेप डिलीवरी, 200 यूनिट तक बिजली का बिल फ्री सहित तमाम सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाया जायेगा |  उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत चुनाव से पहले संगठन का मजबूत निर्माण कर लिया जाएगा । जल्द ही प्रदेश कार्यकारणी का गठन कर प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार को घेरा जायेगा |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे