अमरजीत सिंह
अयोध्या इनायतनगर थाने के खड़भड़िया विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र के देवगिरि गांव में लाइन ठीक करते समय अचानक करंट की चपेट में आने से संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत हो गई।संविदाकर्मी को करंट लगने के बाद मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सोमवार को संविदा कर्मी के परिजनों ने मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मृतक का शव रखकर 10 लाख रुपए की सहायताराशि की मांग करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।जिसके बाद सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के एक्सईएन अम्बरीश कुमार शुक्ला ने 50 हजार रुपए नगद दिए और जांचोंपरांत साढे़ चार लाख रुपए देने का आश्वासन दिया।
इसके बाद अधिशासी अभियंता व मिल्कीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश राय के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ और परिजन पीएम कराने को राजी हो गए।
खड़भड़िया उपकेन्द्र के स्थानीय फीडर पर संविदा कर्मी के रूप में अजय यादव पुत्र गुरुप्रसाद कार्यरत था। मृतक इनायतनगर थाना क्षेत्र के रेवना मजरे खूदीपुर का निवासी है।घटना रविवार की देरशाम की बतायी जाती है।
बताते हैं कि रविवार को देर शाम संविदा कर्मी अजय यादव क्षेत्र के देवगिरि पूरे मिश्रन गांव में लाइन ठीक कर रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया।जिसको मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले जाया गया।वहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर लगते ही खड़भड़िया उपकेंद्र पर ड्यूटी पर तैनात एसएसओ अतुल कुमार लाइन काट कर सबस्टेशन में ताला लगाकर भाग गया और सोमवार सवेरे तक वह लौट कर नहीं आया।सोमवार को जब बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो सबस्टेशन का ताला तोड़कर लाइन को बहाल किया।सबस्टेशन क्षेत्र की सप्लाई करीब 21 घंटे तक बाधित रही।
घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। विद्युत विभाग के खिलाफ परिजनों सहित ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों और पुलिस के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हो गए हैं। इनायतनगर इंंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा करके पीएम के लिए भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ