फ़रवरी में हुई थी महिला की शादी
वासुदेव यादव
अयोध्या : धार्मिक नगरी अयोध्या के अशर्फी भवन चौराहा के निकट रहने वाली एक विवाहित महिला ने घरेलू विवाद के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत महिला के मायके पक्ष के लोगों ने बेटी के उत्पीड़न का आरोप लगाया है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई लिखित तहरीर नहीं दी है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ,
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृत महिला रूपा उम्र 22 वर्ष पत्नी राजेश पांडे की शादी बीते फरवरी महीने में हुई थी।जिसके बाद वह अपने पति के साथ मुगलपुरा मोहल्ले में रहती थी।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृत महिला कुछ घरेलू विवाद से दुखी थी और इसी के चलते महिला द्वारा आत्महत्या की घटना अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है।फिलहाल लक्ष्मण घाट पुलिस चौकी की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच कर रही है मृत महिला के मायके पक्ष के लोग अयोध्या आ चुके हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ