वासुदेव यादव
अयोध्या। राज्य सरकार की अनदेखी के कारण सयुंक्त स्वास्थ्य आउटसोसिग /संविदा संघ उ.प्र. स्टाफ कर्मचारियों की हड़ताल आज भी जारी रही ।
मंगलवार को जिला चिकित्सालय मे स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग /संविदा कर्मचारियों की हड़ताल से सुबह 8बजे सुबह 11बजे तक चिकित्सालय की व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त रही। वहीं cms डॉक्टर ऐ के राय द्वारा अपने निजी अर्दली से पर्चे कटवा कर बाऐ गए ।
मरीजों व मरीजों के साथ आये तीमारदार भी पर्चा बनबाने के लिए दर दर भटकते रहे।
लगातार 3 वर्षो तक कार्य करने के बाद भी शासन द्वारा इन सभी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया ।शासन की नीतियों की बजह से इन कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है इसी कड़ी में अध्यक्ष विकास चौधरी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि यह हड़ताल निरंतर जाएगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी यह हड़ताल इसी तरह जारी रहेगा 8:00 से 11:00 का टाइमिंग होगा देखने वाली बात है शासन प्रशासन इनके तरफ कब मेहरबान होती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ