गोंडा: रविवार रात मनकापुर थाना क्षेत्र के गुनौरा प्रधान के दबंगई का मामला सामने आया है | मामले में पीड़ित ने मनकापुर कोतवाल को तहरीर देते हुए | ग्राम प्रधान द्वारा असलहे से फायर करने का आरोप लगाया है | मामले में कोतवाल मनकापुर ने पीड़ित को नसीहत देते हुए कहा कि पुरानी रंजिश में असलहा चलने की बात कहोगे तो तुम पर भी मुकदमा दर्ज होगा |
दिए गए तहरीर में थाना क्षेत्र के झिलाही बाजार निवासी अनिल सोनी पुत्र भवानी प्रसाद ने कहा है कि रविवार रात को झिलाही प्रधान के यहां गया हुआ था | रात करीब 8:00 से 9:00 के करीब घर जाने के लिए निकला तो रास्ते में जान से मारने के लिए विपक्षी रघुनाथ प्रसाद द्विवेदी वह उनका एक साथी असलहा लेकर बैठे थे | जब पीड़ित अपने घर के लिए वजीरगंज चौराहे से मुड़ा तो विपक्षी द्वारा मां, बहन की गाली देते हुए प्रार्थी के ऊपर असलहा से हमला कर दिया | लेकिन की गई फायरिंग मिस हो जाने के कारण प्रार्थी की जान बच गई और वह वहां से भागकर अपने घर के पास साइकिल फेंककर गुहार लगाते हुए पु जिला ही ग्राम प्रधान यहां पहुंचा और हंड्रेड डायल को फोन किया |डायल हंड्रेड से संपर्क ना होने पर पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी | सूचना के बाद मनकापुर कोतवाली से 2 सिपाही आए और सुबह कोतवाली में तहरीर देने के लिए बोल कर चले गए | पीड़ित ने दिए गए तहरीर में लिखा है कि विपक्षी गढ़ काफी दबंग व सर्कस किस्म के व्यक्ति हैं प्रार्थी के ऊपर यह तीसरी घटना है | पीड़ित को विपक्ष इसे हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है और पूरा परिवार डरा सहमा रहता है |
वही कोतवाल मनकापुर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि रात में ही फोर्स भेजा गया था, सारे आरोप फर्जी हैं, जमीनी विवाद का मामला है |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ