वासुदेव यादव
अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली अयोध्या में पंजीकृत मु0अ0सं0 657/19 धारा 13 जुआ अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्तगण वाहिद अली पुत्र स्व0 फिदा हुसैन नि0 हैबतपुर थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या,शिवबाबू पुत्र हनुमान गुप्ता नि0 मक्खापुर थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या व मो0 आजाद पुत्र जम्बू शाह नि0 मक्खापुर थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या को काली चौरा के पास मक्खापुर, रानोपाली से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताश के 49 पत्ते व माल फड़ 800 रूपये व जामा तलाशी से 320 रू0 बरामद हुआ।
इन सभी अभि0गण को मा0 न्यायालय रवाना किया गया है ।