■ सदर विधायक जय चौबे है मुख्य अतिथि
तरीकत हुसैन
संतकबीरनगर। खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के सेमरियावा ब्लॉक पूरी तरह से हाईटेक हो चुका है। जिसका उद्घाटन आज सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के कर कमलों से होना है। ब्लॉक परिसर और प्रमुख तथा वीडियो कार्यालय को चकाचौंध करने के लिए ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद ने बीड़ा उठा लिया था। कड़े प्रयास के बाद अब पूरा कर लिया गया है। ब्लॉक में आवागमन करने वाले लोगों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है जिसमें स्वच्छ पानी, शौचालय और बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ वाईफाई की व्यवस्था से लैस किया गया है। आधुनिक जमाने में सभी सुविधाओं से ब्लॉक को लैस करने के साथ-साथ आम जनमानस का विशेष ध्यान रखा गया है। ब्लॉक परिसर को खूबसूरत बनाने के लिए अगल बगल और परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया है। बताया गया है कि आज लगभग 10:00 बजे मुख्य अतिथि के कर कमलों से उद्घाटन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ