Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पांच हजार का इनामिया एटीएम फ्राड गैंग का सरगना हुआ गिरफ्तार


■ धनघटा पुलिस व स्वाट टीम को मिली बड़ीसफलता

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी धनघटा आनन्द कुमार पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा रणधीर कुमार मिश्र व प्रभारी स्वाट टीम करुणाकर पाण्डेय के संयुक्त नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त- अनुभव दूबे उर्फ गौरवकान्त को SBI एटीएम गागरगाड़ के पास से 07 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंको के), 600 अदद नशीली गोली, 01 मोबाइल फोन, 2800 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 430/19 धारा 379/420 भादवि व 431/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
     उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त थाना धनघटा मे पंजीकृत मु0अ0सं0 222/19 धारा 419/420/411 भादवि व मु0अ0सं0 179/19 धारा 379 भादवि मे वांछित चल रहा था, जिसके संबंध पुलिस के द्वारा पूछे जाने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै अपने साथियों बलवन्त कुमार सैनी पुत्र सिद्धु प्रसाद निवासी हैसर बाजार थाना धनघटा, जनार्दन यादव पुत्र रामहौसिल यादव, पवन यादव पुत्र श्रवण कुमार यादव निवासीगण छतियारी थाना सिकरीगंज, कल्लू पुत्र अज्ञात निवासी बरगदवां थाना बरगदवा जनपद गोरखपुर के साथ तेजपुर व हैंसर बाजार से धोखाधड़ी  करके सोने का गहना ले लिए थे। गिरफ्तार अभियुक्त के प्रति गोरखपुर व संतकबीरनगर जनपद में अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है हम लोग जनपद संतकबीरनगर के अतिरिक्त जनपद गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर देवरिया, बलरामपुर, कुशीनगर, महाराजगंज आदि जनपदो मे घूम घूम कर एटीएम की रेकी करते है तथा भोले भाले व कम पढे लिखे दिखने वाले लोगो से उनकी मदद करने के नाम पर उनके पीछे खड़े होकर उनका एटीएम पिन देख लेते है तथा धोखे से उनका एटीएम चुराकर उनको अपने पास पहले से मौजूद उसी शक्ल का दिखने वाला एटीएम कार्ड पकड़ा देते है तथा चुराये हुए एटीएम कार्ड से दूसरी जगह जाकर एटीएम मशीन द्वारा अथवा आनलाइन शापिंग द्वारा रुपया निकाल लेते है तथा उन्ही चोरी के एटीएम ब्लाक हो जाने अथवा धन समाप्त हो जाने पर किसी अन्य शिकार से बदल लेते है। अगर ग्राहकों का एटीएम आसानी से चुरा लिए तथा कार्ड हैक कर लिए तो ठीक नहीं तो एटीएम मशीन मे एक बटन दबाकर एटीएम हैक कर देते हैं जिसके बाद ग्राहक का एटीएम काम नही करता। ग्राहक के जाने के बाद पैसा निकाल लेते है। कभी- कभी यह योजना फ्लाप हो जाने पर हम लोग नशीली दवा को खिलाकर एटीएम चुराने का काम भी हम लोग करते हैं ग्राहकों को बहला- फुसलाकर साथ चाय पिलाने के बहाने उसमे नशीली गोली डाल देते हैं तथा एटीएम ले लेते हैं। बरामद एटीएम के बारे मे बताया गया कि यह एटीएम कार्ड मैने कई जिलों से चुराया है। बरामद शुदा पैंसो के बारे मे बताया गया कि दो तीन दिन पहले फरेन्दा महाराजगंज व गुलरिहा गोरखपुर से एटीएम चुराकर पैंसा निकाले थे उसी मे कुछ पैंसा खर्च हो गया है तथा यही 2800 रुपया बचा है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक धनघटा रणधीर कुमार मिश्र, प्रभारी स्वाट टीम करुणाकर पाण्डेय, उ0नि0 चतुर्भुज पाण्डेय, हे0का0 इन्द्रजीत यादव, का0 हरिशंकर गौड़, संजय सिंह, अजय उपाध्याय, रमेश यादव, दीपक यादव, सुरेश यादव, अमित, देवनारायन, मनीष गुप्ता (सर्विलांस सेल), का0 चा0 मनोज रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को उक्त सराहनीय कार्य के लिये 5000 रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे