Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रेरणा एप का जताया विरोध


तरीकत हुसैन
लोहरौली, संतकबीरनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की सेमरियावां ब्लाक इकाई द्वारा प्रेरणा ऐप के विरोध किया गया। जिसमें सेमरियावा ब्लॉक की बूधा बांध न्याय पंचायत पर एवं सेमरियावा बीआरसी पर प्रशिक्षण के लिए अध्यापकों को बुलाया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सबसे पहले बूधा बांध न्याय पंचायत पर प्रेरणा ऐप का अध्यापकों द्वारा प्रशिक्षण का पुरजोर विरोध किया गया। उसके बाद बीआरसी सेमरियावा पर अधिक से अधिक अध्यापको एवं अध्यापिकाओं द्वारा पुरजोर तरीके से विरोध किया गया। अध्यापकों का कहना है कि शिक्षण कार्य के अलावा हम कोई भी कार्य नहीं करेंगे। सरकार द्वारा अध्यापकों से बहुत सारे कार्य लिए जा रहे हैं जैसे एमडीएम, ड्रेस, जूता मोजा, स्वेटर, जनगणना, बीएलओ मतगणना, बाल गणना आदि तमाम कार्य लिए जा रहे हैं। अध्यापकों का कहना है कि हमारी नियुक्ति शिक्षण कार्य के लिए हुई है हमें शिक्षण कार्य करने दिया जाए। इस अवसर पर ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मोहम्मद आजम, मंत्री मोहम्मद शोएब अख्तर, कोषाध्यक्ष रामनिवास, जफीर अली करखी, विनोद यादव, फूलचंद बैरागी, शमीम अहमद, राम निहोर, मनोज कुमार, अनिल, बिलाल अहमद, अनीस अहमद, संजय द्विवेदी, जितेंद्र, सुरजन, पवन कुमार आदि ब्लॉक के शिक्षक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे