आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। हरिहरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ पुराना गल्ला मंडी की निवासिनी गुड़िया देवी ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
बता दें मामला काफी दिनों से नाली विवाद को लेकर चल रहा है जिसमें आए दिन विवाद होता रहता है। गुड़िया देवी का कहना है कि उनके विपक्षी आए दिन मारपीट और फौजदारी पर उतारू रहते हैं। सोमवार को गुड़िया देवी अपने घर पर थी उसी समय उनके बगल की विपक्षी नाली साफ करने की बात को लेकर कहासुनी होने लगी इसी पर विपक्षी पूरे परिवार समेत गुड़िया देवी और उनके घर पर मौजूद लोगों पर हमला कर दिए जिसमें गुड़िया देवी समेत उनकी पुत्री, पति और बेटे को काफी चोटें आई हैं। जिसकी सूचना डायल हंड्रेड को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय थाने पर आने और कार्रवाई करने की बात कही।गुड़िया देवी ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। महुल पुलिस ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है। हालांकि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ