Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सरकारी बस ने खड़े ट्रेलर पर मारी टक्कर, तीन की हुई दर्दनाक मौत


■ एसपी ने अस्पताल पहुँचकर लिया घायलों का हाल

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। आज दिनाँक 30.10.2019 दिन बुधवार के तड़के 04 बजे के आसपास कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत एनएच-28 पर स्थित सोनी होटल के पास ट्रेलर जिसका रजि0न0 यूपी 42 बीटी 4601 खड़ी थी जिसमे बस्ती से गोरखपुर जा रहे सरकारी बस रजि0 न0 यूपी-34 एटी 4198 द्वारा टक्कर मार दी गयी। इस टक्कर से बस पर सवार 03 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गयी और साथ ही 04 लोग घायल हो गये। इस घटना की सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण घटनास्थल पर मय आवश्यक पुलिस बल के साथ पहुंचकर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल मे इलाज हेतु लाया गया।  इसके साथ ही मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है व अन्य विधिक कार्यवाही भी किया जा रहा है। घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा किया गया है तथा जिला अस्पताल मे भी जाकर घायलों की कुशलक्षेम पूंछी गयी है व डाक्टरों से भी घायलों के इलाज के संबंध मे वार्ता की गयी है। कानून व्यवस्था सामान्य है । 
आज टक्कर में मृतक व्यक्तियों का नाम पता–
1- ओमप्रकाश पुत्र सुरेन्द्र निवासी गाजीपुर  थाना मधुबनी बिहार
2– शिवकुमार गौतम पुत्र तिलकराम निवासी दहावा थाना सधना जनपद सीतापुर
3-मृतक व्यक्तियों मे 01 अज्ञात है जिसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है ।
इसके साथ ही घायल व्यक्तियों का नाम पता–
1-अशोक कुमार पुत्र दयाल निवासी मुरावटोला थाना बिसवा जनपद सीतापुर।
2- राजीव पुत्र तीरथ सिंह निवासी खनवापुर थाना काठ जनपद शाहजहांपुर ।
3- सौरभ गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता निवासी इन्दिरानगर थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ।
4- सुनील पुत्र नन्दलाल निवासी खरवनिया टोला मठ थाना पकड़ी बिहार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे