Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नहीं पहुंची एम्बुलेंस, टेम्पो से अस्पताल भेजे गए दुर्घटना में घायल हुए लोग


ए. आर. उस्मानी / मनीष मिश्र 
गोण्डा। अयोध्या-गोण्डा नेशनल हाईवे पर खोरहंसा पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित चिश्तीपुर गांव के पास सवारियों से भरे अल्फा टेम्पो और कार में जबरदस्त भीड़त हो गई जिसमें करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची डायल 100 व खोरहंसा पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजने की कोशिश की लेकिन आधा घंटा तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। मजबूरन घायलों को टेम्पो से जिला अस्पताल भेजा गया।
      यह हादसा आज दोपहर करीब 2:30 बजे अयोध्या-गोण्डा हाईवे पर स्थित चिश्तीपुर गांव के पास हुआ। बताते हैं कि एक कार फैजाबाद की ओर से गोण्डा की तरफ जा रही थी जबकि सवारियों से भरा टेम्पो गोण्डा से दर्जीकुआं की ओर जा रहा था। चिश्तीपुर गांव के पास दोनों वाहनों की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे टेम्पो के चालक समेत करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद कार चालक साथियों के साथ भाग खड़ा हुआ। बताया जाता है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा डायल 100, खोरहंसा चौकी पुलिस व 108 एम्बुलेंस को दी गई।
सूचना मिलते ही डायल 100 टीम तथा खोरहंसा पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन आधा घंटा तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची तब मजबूरन घायलों को टेम्पो से अस्पताल पहुंचाया गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे