सुरेश कुमार तिवारी
मोतीगज, गोण्डा। भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्य समिति के पदाधिकारियों ने सर्वेश पाठक के नेतृत्व में दीपावली व भैयादूज के अवसर पर बच्चों एवं महिलाओं को मिठाई व फल वितरित किया।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के श्री पाठक ने कहा कि पटाखों की जगह बच्चों व महिलाओं को फल तथा वितरित करना बेहतर कार्य है। इस कार्य से प्रदूषण के खिलाफ पार्टी एक मुहिम भी चला रही है जिससे समाज और पर्यावरण स्वस्थ रहे। उन्होंने बताया कि मिठाई वितरित करके जो खर्च गोला पटाखा इत्यादि प्रदूषण फैलने वाली वस्तुओं से होता है, उन्हें ना उपयोग करके उन्हीं पैसों से बच्चों को मिठाई व फल वितरण करके सामाजिक कार्य करते हैं। राष्ट्रीय कार्यसमिति भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सर्वेश पाठक के निजी आवास विद्यानगर ककरहवा में बीएमसी ग्रुप ऑफ एजुकेशन नई दिल्ली के मार्केटिंग स्टॉप राजकुमार वर्मा, सहयोगी चिंता राम वर्मा एवं कुशाग्र पाठक द्वारा गरीब बच्चों एवं महिलाओं को फल व मिठाई का वितरण किया गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ