अखिलेश्वर तिवारी
कोतवाली देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पीएम के लिए भेजा
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में चंदनपुर चौकी वन क्षेत्र में कुआनो जंगल के भैंसहवा घाट से कुछ ही दूरी पूर्व आज अपरान्ह एक अधेड़ व्यक्ति की लाश पाई गई ।
कोतवाली देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है । पुलिस को मृतक के पास से कोई पहचान संबंधी सुराग अभी तक नहीं मिले । पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह का कहना है कि अज्ञात लाश का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचित कर दिया गया है । अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है । बताया जा रहा है कि गंगापुर के मजरा खुरबुराहींन डिहवा के पास मृतक का गमछा मिला है । प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि मृतक की हत्या करके लाश को जंगल में फेंक दिया गया है । पुलिस हर पहलू की जांच पड़ताल कर रही है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का भी पता चल सकेगा



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ