अखिलेश्वर तिवारी
भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन से शुरू होगी रन फॉर यूनिटी दौड़
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस में मनाई जाएगी । सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जाएगा । इसी बाबत आज सदर विधायक पलटू राम के कार्यालय में तैयारी बैठक आयोजित की गई । गांधी संकल्प यात्रा के समापन एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दौड़ के आयोजन हेतु विधानसभा बलरामपुरर के कार्यकर्ताओं की बैठक सदर विधायक पलटू राम के शिविर कार्यालय में संपन्न हुआ।
सदर विधायक पलटू राम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के लगन और मेहनत से गांधी संकल्प यात्रा का सफल आयोजन पूरे विधानसभा में किया गया। समापन जिला कार्यालय भाजपा अटल भवन तुलसीपार्क में संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर जहां पूरे देश में रन फार यूनिटी के माध्यम से मनाया जा रहा है वहीं बलरामपुर विधानसभा में प्रातः 5 अटल भवन तुलसी पार्क बलरामपुर से एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कार्यकर्ताओं की भागीदारी का आह्वान किया । बैठक में जिला मीडिया प्रभारी भाजपा डी पी सिंह बैंस, जिला मंत्री वरुण सिंह मोनू , विधानसभा प्रभारी पवन शुक्ला, नगर अध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष आकाश पांडे, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अमन बंसल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, राकेश गुप्ता ,शिव प्रताप सिंह ,कुन्नू कश्यप सहित तमाम प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ