अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र धर्मपुर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत टूल किट एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जानकारी के अनुसार टूल किट एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं टूल किट वितरित किया। सदर विधायक ने प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवक तथा युवतियों को स्वावलंबी बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की भूमिका अहम है । आज प्रमाण पत्र एवं टूल किट वितरित करते हुए अपार प्रसन्नता हो रही है । कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, प्रधान बिशुनीपुर महेश मिश्रा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष आकाश पाण्डेय, भाजपा नेता अमरेश तिवारी, गंगा शर्मा, प्रीतम अग्रवाल, विवेक अग्रवाल सहित तमाम प्रशिक्षु मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ