अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
बलरामपुर सादुल्लानगर।। जनपद बलरामपुर के थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर नगदी पर हाथ साफ किया ।
जानकारी के अनुसार सादुल्ला नगर थाना क्षेत्र के सादुल्ला नगर -रेहरा बाज़ार मार्ग पर स्थित अचलपुर चौधरी बाजार में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने
मुहम्मद सिददीक पुत्र मेंहदी हसन निवासी अचलपुर चौधरी के हार्डवेअर की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 2500 नगदी पर हाथ साफ किया । मजनू पुत्र हशमत अली
निवासी सलौनी का ढाबली तोड़कर गुटखे पर हाथ साफ किया । तीसरी घटना में रवि तिवारी निवासी भिरवा के मोटर पार्ट की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 500 नगदी तथा सामान ले उड़े । चोरों ने दो और दुकानों का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए । घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना नहीं है घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ