अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के पुलिस ऑफिस पुलिस तथा पुलिस लाइन सहित सभी पुलिस थानों पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता अखंडता दिवस के रूप में मनाई जा रही है । शासनादेश के अनुसार राष्ट्रीय एकता अखंडता की शपथ भी सभी जगह दिलाई गई ।पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने पुलिस ऑफिस में राष्ट्रीय एकता अखंडता की शपथ दिलाई वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने रिजर्व पुलिस लाइन शपथ दिलाई । जिले के सभी थानों पर वहां के थाना अध्यक्षों द्वारा पुलिसकर्मियों को एकता, अखंडता तथा सुरक्षा की शपथ दिलाई गई ।
पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत आज 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा पुलिस ऑफिस में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने तथा अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करते रहने का शपथ दिलाया गया । अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर परसरदार बल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए पुष्प अर्पित किया गया एवं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने हेतु राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना व कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया गया एवं उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ