अखिलेश्वर तिवारी
सदर विधायक पलटू राम ने अटल भवन से रन आफ यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है । सरदार पटेल की जयंती अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । इसके अलावा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में उस क्षेत्र के विधायकों की मौजूदगी में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया ।
सदर विधायक पलटू राम ने भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन से रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने खुद भी दौड़ में हिस्सा लिया । उनके साथ भाजपा महामंत्री अजय सिंह पिंकू जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, महिला मोर्चा के नेता तथा तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता दौड़ में सम्मिलित हुए विधायक ने कहा कि पूरे भारत को सशक्त भारत बनाने का सपना जो सरदार पटेल ने देखा था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि सरदार पटेल पटेल किसानों को हम लोग आगे बढ़ा रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार आज पूरे जनपद में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता अखंडता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । जिले के चारों विधानसभाओं में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराया जा रहा है । सभी विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा विद्यालय के बच्चों के साथ राष्ट्रीय एकता दौड़ में सम्मिलित हो रहे हैं । बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पलटू राम ने जिला भाजपा कार्यालय अटल भवन से राष्ट्रीय एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने अपने सहयोगी महामंत्री अजय सिंह पिंकू, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, नगर अध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, आकाश पांडे, वरुण सिंह मोनू तथा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी सहित तमाम प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के साथ दौड़ में प्रतिभाग किया । सदर विधायक ने दौड़ में हिस्सा लिए विद्यालय के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया ।
भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने अपने क्षेत्र के तमाम भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं तथा स्कूल के बच्चों को राष्ट्रीय एकता दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । विधायक श्री शुक्ला ने भी एकता दौड़ में प्रतिभाग किया । उन्होंने अपने तमाम सहयोगियों के साथ सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी । श्री शुक्ला ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्रीय एकता व समरसता का जो सपना संजोया था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। निश्चित रूप से अखंड भारत बनाने का सरदार पटेल के सपनों को साकार करने में सफलता मिलेगी । जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सभी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वह सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने में हर तरह से सहयोग प्रदान करें ।
उतरौला क्षेत्र से विधायक रामप्रताप वर्मा ने उतरौला में स्थापित सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा रन फार यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । एकता दौड़ में सम्मिलित होते हुए विधायक श्री वर्मा ने सरदार पटेल को राष्ट्र के गौरव के रूप में बताते हुए कहा, कि उनके सपनों को हम सभी मिलकर अवश्य साकार करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी अखंड भारत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी । आज भारत का स्थान पूरे विश्व में जिस मुकाम पर है निरंतर उसे आगे बढ़ता रहेगा । अब वह दिन दूर नहीं जब अखंड भारत का निर्माण होगा और भारत विश्व गुरु एक बार फिर से कहलाएगा । विधायक के साथ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूप चंद सहित तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता एकता दौड़ में सम्मिलित हुए ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ