सुनील उपाध्याय
बस्ती। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कल कुंआनो नदी के अमहट घाट पर सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब के संयोजन में भव्य कुआनो आरती का आयोजन किया गया है। 15 दिनों से तैयारी में लगी सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये घर घर संपर्क कर लोगों आज गुरुवार को आरती में शामिल होने की अपील कर रही है। क्लब के अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव आदर्श ने बताया सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अयोध्या से पधारे पुरोहित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आरती सम्पन्न करायेंगे।
उन्होने यह भी बताया कि श्रद्धालुओं को चित्रांश क्लब द्वारा निशुल्क आरती की थाली एवं पूजन सामग्री दी जायेगी। क्लब के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने आम जनमानस से नदी में कूछ़ा करकट व प्लास्टिक की वस्तुये न डालने की अपील किया है। उन्होने बताया कि भव्य आरती के आयोजन का उद्देश्य नदियों के प्रति लोगों की आस्था जागृत करना है जिससे लोग नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिये खुद ही ओ आयें। चित्रांश क्लब अपने उद्देश्य में सफल रहा है। आज सबका ध्यान नदियों को साफ सुथरा और अविरल बनाने की ओर है। आरती कार्यक्रम में प्रतिवर्ष हजारों लोगों का शामिल होना उद्देश्य में कामयाबी को रेखांकित करता है। इस दौरान जिलाध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवस्तव, अनूप खरे, पंकज गोस्वामी, दुर्गेश देव, अश्वनी श्रीवास्तव, दुर्गेश इस्माइल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ