अमरजीत सिंह
अयोध्या ।पुलिस सर्किल मिल्कीपुर मैं स्थानीय पुलिस व आर ए एफ जवानों ने सर्किल के बाजारो बारुन, कुचेरा शाहगंज हरण टीम गंज मिल्कीपुर इनायत नगर कुमारगंज कस्बों में फ्लैग मार्च किया। क्षेत्र में आगामी त्योहारों 14 कोसी परिक्रमा कार्तिक पूर्णिमा बारावफात को लेकर क्षेत्र में अमन चयन कायम करने के उद्देश्य मंगलवार देर शाम फ्लैग मार्च किया गया। वैसे कयास लगाया जा रहा है कि राम जन्मभूमि मुकदमे के 17 नवंबर को आने वाले फैसले के उद्देश्य पुलिस चौकशी बढ़ाई गई है क्षेत्र के चिन्हित विद्यालयों में ए आर एफ जवानों के ठहरने की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके राय व प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने भी फ्लैग मार्च में हिस्सा लेकर जवानों का हौसला अफजाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कहा कि क्षेत्र में अमन चयन बहाली व ग्रामीणों में व्याप्त दहशत व भयमुक्त सुरक्षा की गारंटी देते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संयम बरतते हुए भाईचारे में रहकर क्षेत्र में मिसाल कायम करें पुलिस प्रशासन सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर पर है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ