Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बैंक यूनियनों ने तालाबंदी कर किया एक दिवसीय हड़ताल


अखिलेश्वर तिवारी
बैंक कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर लगाए सरकार विरोधी नारे
बलरामपुर।।  जनपद बलरामपुर के बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन (AIBEA)के एक दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल के क्रम में यू.पी.बैंक ईम्प्लाइज यूनियन (UPBEU) बलरामपुर इकाई के बैनर तले जिले के समस्त बैंक शाखाओं को बंद रखकर इलाहाबाद बैंक बलरामपुर की मुख्य शाखा के ठीक सामने तालाबंदी कर जिले के सभी बैंकर साथियों द्वारा नारेबाजी करते हुए सरकार की आर्थिक व बैंक कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
एक दिवसी हड़ताल को सफल बनाने हेतु इलाहाबाद बैंक स्टाफ एसोसिएशन समेत यू.पी.बी.ई.यू.के जिला इकाई के समस्तअनुषांगिक बैंक संगठन के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य एवं सामान्य सदस्यों ने जिला मुख्यालय में घूम-घूम कर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीयकृत,निजी व ग्रामीण बैंक की शाखाओं में तालाबंदी को सुनिश्चित किया गया। यू.पी.बी.यू.के आह्वान पर जिले की क्लीयरिंग व्यवस्था भी ठप रही। जिले में नगदी लेनदेन की व्यवस्था ठप व् क्लियरिंग ना होने की वजह से लगभग 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा। बैंक यूनियनों की प्रमुख मांगों में निजीकरण की सोंच पर आधारित बैंकों का मर्जर रोका  जाय, वर्तमान में हो रहे तथाकथित बैंक सुधारों की दिशा बदली जाय, खराब ऋणों की वसूली की जाए तथा खराब हो चुके कारपोरेट ऋण को मर्जर की आड़ में राइटऑफ़ की जगह इसे अपराध की श्रेणी में रखकर इनसे ही वसूली की जाए, सेवा प्रभार के नाम पर ग्राहकों का शोषण बंद हो एवं सेवा प्रभार न्यूनतम किए जाएं तथाआम खाताधारकों के जमा राशि पर ब्याज दर बढ़ाते हुए पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए, सरकारी नीतियों द्वारा बैंकिंग सेवा क्षेत्र की नौकरियों एवं नौकरियों की सुरक्षा पर हो रहे आक्रमण को रोका जाए, सभी बैंकों में पर्याप्त संख्या में नियमित कर्मचारियों की भर्ती की जाए तथा 1नवंबर 2017 से लंबित 11वां वेतन समझौता शीघ्र लागू किया जाना शामिल है। धरना प्रदर्शन के दौरानदौरान संजय कुमार शुक्ल, मंत्री,यू.पी.बी.ई.यू., 
सीताराम यादव(अध्यक्ष ), आशीष सिंह(उपाध्यक्ष), संजय सिंह (उपाध्यक्ष), मनीष श्रीवास्तव(संयुक्त मंत्री), अनुज कुमार(कोषाध्यक्ष), उदय प्रताप सिंह (सहा0मंत्री), सुनील  कुमार, संदीप,रणवीर सिंह , राजेश्वरी देवी, प्रहलाद कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश, चंदन, जयप्रकाश,मनीष, आशीष, मंजीत, अनिल, रोहित संतोष, गुलाम रजा, कीर्ति, अंकित, रिंकू, रोहित समेत तमाम बैंक कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे