अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के नोडल अधिकारी (मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल) महेन्द्र कुमार द्वारा ग्राम पंचायत इमिलिया कोडर में चैपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना गया मंडल आयोग ने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश भी दिया ।
जिला सूचना कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शासन द्वारा जनपद में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के अनुश्रवण हेतु मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की वास्तविकता हेतु विकासखंड पचपेड़वा के ग्राम पंचायत इमिलिया कोडर में चैपाल लगायी गई। नोडल अधिकारी द्वारा चैपाल में ग्रामवासियों से वार्ता की गई व ग्राम पंचायत में चल रही योजनाओं की जानकारी ली गई। नोडल अधिकारी द्वारा चैपाल में उपिस्थत अधिकारियों को योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिये जाने का निर्देश दिया गया। विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ पात्रों को दिये जाने का निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों को दिये जाने, मनरेगा में रोजगार प्रदान करना सुनिश्चित किये जाने, सभी बालको को निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा दिये जाने, विद्यालयों में एमडीएम में अच्छी गुणवत्ता, पशुओं का नियमित टीकाकरण, किसानों को उन्नत बीज, खाद, कीटनाशक रसायन उपलब्ध कराये जाने का निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिया। नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत इमिलिया कोडर जाने के लिए रास्ते में जंगल के मार्ग का 01 किमी0 खड़जा रास्ते को पक्का किये जाने का निर्देश दिया। समस्त अधिकारियों को योजनाओं का प्रचार-प्रसार किये जाने व पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिये जाने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली, सीएमओं डा. घनश्याम सिंह, डीआईओएस, बीएसए, एसडीएम सदर बलरामपुर नागेन्द्र नाथ यादव, जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीपीआरओ नरेश चन्द्र, संबन्धित ग्राम पंचायत के प्रधान मंगल थारू, ग्राम सचिव अरुण कुमार, एक्सईएन जलनिगम, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, ऐनम व आशा उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ