दुर्गा सिंह पटेल/सुनील कुमार गौड़
मसकनवा गोण्डा- छपिया थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गऊघाट पर मंगलवार की शाम दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी।बुधवार की सुबह से ही स्थानीय गोताखोरों व छपिया पुलिस ने नदी में शव की काफी खोजबीन की लेकिन युवक का शव हाथ नही लगा। दो दिन बाद बभनान से बुलाये गए गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद लाश को विसुही नदी से निकाला।
प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान भवानीपुर धानेपुर निवासी रामपाल पुत्र बेचू निषाद उम्र 44वर्ष नदी में डूब गए थे।जब वो देर रात तक घर नही पहुंचे तो युवक के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गयी।![]() |
फ़ाइल फोटो मृतक |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ