बस्ती:बस्ती पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।ओम प्रकाश राजभर ने कहा की बीजेपी जुमलों की पार्टी है आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य पर निशाना साधते हुए कहा की कुछ भी नहीं पता है अभी जिस तरीके से प्रदेश सरकार ने कैबिनेट से पास करके 17 जातियों को अनुसूचित जाति में डाल दिया जबकि उन्हीं के केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का बयान आता है कि यह राज्य सरकार का नही बल्कि केंद्र सरकार के लोकसभा व राज्यसभा का मामला है। बीजेपी सिर्फ वोट की बात करती है। जो भी करो कैसे भी करो की वोट मिलेगा। यह सिर्फ हिंदू -मुसलमान मंदिर -मस्जिद , पाकिस्तान की बात करते हैं। वही चीन को लाइसेंस देने के मुद्दे पर ओम प्रकाश राजभर ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि चीन को लाइसेंस दे दिया है कि आओ भारत भारत के उपभोक्ता बाजार में आओ अपना माल बेचो कमा के ले जाओ हथियार खरीद कर हमीं से लड़ो। अगर चीन का लाइसेंस रद्द कर दिया जाय तो करोड़ो युवाओं को रोजगार मिल जाएगा। लेकिन यह सोच भारतीय जनता पार्टी की नही है। भारतीय जनता पार्टी को सोच है कि अशिक्षा, गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी पैदा करो तभी लोग हमको वोट देंगे ।वोट बनकर हम शासक बनते रहेंगे और टाटा बिरला, डालमिया, सिंघानिया हिंडाल्को को मालमाल करते रहेंगे।
वही विपक्ष के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार किसानों की जेब काटने का काम कर रही है। यूरिया व डीएपी 5 किलो कम करके रेट भी बढ़ा दिया गया।