Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ग्रीन वैली एकेडमी मे तीन दिवसीय रंगों की कार्यशाला का हुआ आयोजन


सुनील उपाध्याय 
बस्ती। मिश्रौलिया स्थित ग्रीन वैली एकेडमी मे प्रकाश के पर्व दीपावली में दियों  व रंग के महत्व को बताने के लिये तीन दिवसीय रंगों की कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सूर्य बक्श पाल स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनकटी के प्राचार्य डा अजीत प्रताप सिंह द्वारा मा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। डा सिंह ने कहा कि रंग हमें जीवन जीने की कला सिखाते है  और जीवन मे रंगों का अपना अलग अलग महत्व है। कार्यशाला के पहले दिन बच्चों में नैसर्गिक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से उन्हें मिट्टी के बने दीपों को तरह तरह से रंगना सिखाया गया । बच्चों के हाथों से रंग लगने पर दिए चहकने लगे। बच्चो ने तरह तरह के  रंगीन दियो का निर्माण किया। मिट्टी के दियों में इको फ्रेंडली रंग का इस्तेमाल किया गया ।
 कार्यक्रम संयोजक मंयक ने बताया कि कार्यशाला मे दीपो के अतिरिक्त घरो मे पडे निष्प्रयोज्य सामानों को रंगों के माध्यम से उपयोगी सामान बनाने की कला भी सिखाई जाएगी। इस अवसर पर संध्या सिंह, रजनी चौधरी, प्रदीप यादव, जया शुक्ल, अर्चना सिंह, अंजू श्रीवास्तव, शशि, सोनम पुरी, शिवांगी, रूचि, आईसा,कृतिका, किशन, सहित अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे