Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कभी भी गिर सकती है सिर पर मौत बनकर बिजली


■हाईटेंशन तार गिरने से रास्ता हुआ बाधित,चौथी बार गिर चुका है

बनारसी चौधरी
बेलहर,संतकबीरनगर। बेलहर क्षेत्र में हाईटेंसन तार गिरने से पिपरा प्रथम से सेमरियांवा मार्ग कुछ देर के लिए बंद हो गया। क्षेत्र भ्रमण पर निकली तहसीलदार को भी कुछ देर रूकना पडा। कुछ देर के लिए लोग सहम गएं। चौथी बार इसी तार के गिरने से लोगो में दहशत ब्याप्त है पर विभाग इस पर ध्यान नही दे रहा है।
    बेलहर ब्लाक के पिपरा प्रथम से सेमरियांवा मार्ग पर रविवार सुबह दस बजे के करीब हाईटेंसन तार गिरने से कुछ देर के लिए आवागमन बंद हो गया। विभागीय लोगो के अनुसार तार या कोई फाल्ट होने पर फीडर बंद हो जाता है जिससे सप्लाई भी ठप हो जाती है लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ और तार गिरने के बाद भी सप्लाई चालू ही था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी क्षेत्रीय बिजली कर्मी को दिया तो उसने फोन कर सप्लाई ठप करवाई। कुछ देर बाद  क्षेत्र में किसी कार्य के लिए आई तहसीलदार मेहदावल प्रियंका चौधरी भी उसी जगह पर पहुंच गई और उन्हें भी कुछ देर वहा रूकना पडा। कुछ देर बाद पहुंचे संविदा विद्युत कर्मी ने तार को जोडा और मार्ग पुनः चालू हो सका। ग्रामीण महेश लोधी, रामनरेश सिंह, पवन सिंह, रामउजागिर, अनिल चौधरी, डब्बू तथा महेन्द्र आदि लोगों ने बताया यह तार चौथी बार गिरा है। इसके पहले जब जब गिरा है तब तब बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से इसे ब्यवस्थित करने के लिए कहा गया पर अभी तक सही नही हो सका। आए दिन यह मार्ग हमेशा चलता रहता है जिससे बडी दुर्घटना होने की सम्भावना बनी हुई है पर विभाग के लोग नही सुन रहे हैं। इस क्षेत्र में तार गिरने की अधिकतर वारदात होता रहता है अभी कुछ माह पूर्व बरिउना के परिषदीय विद्यालय में पढाने वाले शिक्षक राजीव कुमार यादव के ऊपर ही तार गिर गया था किन्तु संयोग था कि उस समय आपूर्ति ठप थी नही तो कोई बडी घटना हो सकती थी। वही तहसीलदार प्रियंका चौधरी ने भी इसको गंभीरता से लेते हुए जेई से इसे ब्यवस्थित कराने के लिए कहने की बात कही।

"अभी तक मेरे संज्ञान में नही था। कल ही उसे दिखवा कर या तो तार बदवा दूंगा या तो नीचे सेप्टी जाली लगवा दूंगा।"

अजय मौर्या
एसडीओ मेहदावल
संतकबीरनगर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे