Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेंले का होगा आयोजन



आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आई0टी0आई0 के संयुक्त प्रयास से आगामी 20 नवम्बर 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे से सेवायोजन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेंले का आयोजन किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार में मेले में मेक आरगौनिक इण्डिया, ट्रिपल कैनोपी सिक्योरिटी प्रा0 पटना, यूरेका फोब्र्स लि0, बुण्डल टेक्नोलाजिस प्रा0लि0 (स्विग्गी) एवं पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0 सहित अन्य कम्पनियां लगभग 665 रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों के चयन हेतु प्रतिभाग कर रही है। उन्होंने बताया कि कम्पनियों द्वारा ब्लाक आॅफिसर, सिक्योरिटी गार्ड टू आॅफिस, स्टाफ कस्टमर सेल्स सपोर्ट, डिलेवरी एक्जिक्यूटिव, फुड डिलिवरी एवं वेलनेस एडवाईजर आदि पदों के लिए चयन  प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी। रोजगार मेंले में भाग लेने अभ्यर्थियों की आयु 18 से 35 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल से स्नातक उत्तीर्ण होनी चाहिए। अभ्यर्थीगण रोजगार में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन विभाग के वेवसाईट www.sewayojan.up. nic.in के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लाॅगिन करके नियोजको व उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, दो फोटो एवं वायोडाटा लाना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे