Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

चाकू मारकर युवक को किया लहूलुहान हालत गंभीर


 छपिया थाना क्षेत्र के बभनान की घटना
मिथलेश शुक्ला ( नीतू पंडित)
बभनान गोण्डा:छपिया थाना क्षेत्र के बभनान केवटहिया निवासी बजरंगी ने छपिया पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि रविवार की देर शाम मेरा चचेरा भाई अजय निषाद पुत्र स्वर्गीय अमित कुमार बभनान बाजार से अपने घर की तरफ आ रहा था कि रास्ते में जनता इंटरमीडिएट कालेज के निकट अष्टभुजा सिंह उर्फ राहुल सिंह निवासी गड़हा जनपद बस्ती व सलमान पुत्र आफताब निवासी जमुनहा ने मोटरसाइकिल रोक लिया और एक जगह छोड़ने की बात कही।
मेरे चचेरे भाई ने ले जाने से मना किया तो बाइक छीनने लगे और विरोध करने पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई। चचेरे भाई प्रेम कुमार निषाद ने बताया कि मौके पर निजी चिकित्सालय में दिखाया गया था किंतु हालत गंभीर होने पर फैजाबाद भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक छपिया श्याम बहादुर सिंह ने बताया के चचेरे भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे