Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अपनी ही सरकार में न्याय के लिए धरना दे रहे है भाजपा नेता


छात्र नेता कबीर तिवारी हत्या में न्याय नही  मिलने आहत है कबीर समर्थक
भाजपा नेता विनीत तिवारी ने कहा कबीर के  हत्या के  40 दिन बाद भी दोषियों पर पुलिस नही पकड़ सही
कवीर को न्याय दिलाने के लिये शास्त्री चौक पर शूरू किया  आंदोलन
न्याय न मिलने तक करेंगे आंदोलन
शिवेश शुक्ला
बस्ती :कबीर तिवारी के बड़े पिता ने कप्तानगंज थाना के ऐंठी डीह निवासी शिवप्रताप तिवारी ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, डीआईजी,आईजी को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर लगाई थी न्याय की गुहार भेजे पत्र में शिव प्रसाद तिवारी ने कहा है कि गत 9 अक्टूबर 2019 को कबीर तिवारी की बदमासो ने मालवीय रोड स्थित अग्रवाल भवन के निकट दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की थी |जिसमे पुलिस ने अनुराग एवम अभय तिवारी की मौके पर गिरफ्तार किया था |पत्र में कहा कि पुलिस नामजद अभियुक्त एवम षडयंत्रकारियो को बचाने में लगी है |
धरना में मुख्य रूप से विनीत तिवारी, इन्द्र प्रकाश शुक्ल अभय देव,नंदीश्वर ओझा ,राजेश,ओमप्रकाश तिवारी, रवि चतुर्वेदी, अनिल मिश्रा, आशीष ,अमन,ओमकार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे