सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन लुटेरे गिरफ्तार


अनीता गुलेरिया 
 दिल्ली :जिला द्वारका-उपायुक्त एंटो अल्फोनस अनुसार कई दिनों से चोरी-लूटपाट की वारदातों के चलते क्रैक-पुलिस टीम सजगता-पूर्वक तरीके से काम कर रही है । द्वारका-ऑपरेशन एसीपी राजेंद्र सिंह यादव की निगरानी में द्वारका नॉर्थ एसएचओ संजय कुमार की अगुवाई में एसआई विकास, एसपीआर हुड्डा,हेड-कांस्टेबल जितेंद्र,कांस्टेबल कुलदीप,राजू सुनील,प्रमोद की मजबूत टीम ने सक्रिय-वारदातों वाली जगह के सीसीटीवी-फुटेज खंगालते हुए आरोपियों के मैप तैयार किए,पुलिस को काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसका नंबर DL-11 SV 2663 है,
राजीव रतन निवास पर चार बजे छापेमारी करते हुए संजीव उर्फ संजू उम्र(19) साल बवाना  मौके से मोटरसाइकिल,दो चोरी के मोबाइल सहित धर दबोचा ।दूसरी तरफ पुलिस ने राजेंद्र उर्फ राजू उम्र (19) साल,      न्यू-आदर्श अपार्टमेंट द्वारका सेक्टर16.तीन चोरी-मोबाइल बरामद करते हुए गिरफ्त मे लिया,तीसरा पकडा गया आरोपी नाबालिग है । इनके पकड़े जाने से अब तक चार केसों का पुलिस ने खुलासा किया है । द्वारका-नार्थ पुलिस मामला दर्ज करते हुए आरोपियों से कड़ी पूछताछ दौरान इलाके मे अन्य वारदातों का खुलासा करने की कोशिश में जुटी है । पुलिस-सतर्कता के चलते लगता है,जिला-द्वारका में अब चोर-लुटेरों की कतई खैर नही ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने