Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उपेक्षा का शिकार हुई विकास भवन में स्थापित नवग्रह वाटिका




अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के विकास भवन परिसर को स्वच्छता अभियान के तहत अलग पहचान दिलाने के उद्देश्य तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने  विकास भवन रंग रोगन के साथ-साथ चारों तरफ जगह के अनुसार पार्कों तथा फूल पत्तियों से हरा भरा कराया था। विकास भवन  परिसर में ही नवग्रह वाटिका की स्थापना कराके एक खूबसूरत पार्क तैयार कराया था ।
इस पार्क में नवग्रह के सभी पौधे तथा तरह-तरह के रंग बिरंगे फूलों को लगाया गया था, जो विकास भवन की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे, परंतु कृतिका ज्योत्सना का जिले से स्थानांतरण होते ही इस वाटिका को भी ग्रहण लग गया । अपेक्षाओं का शिकार हो चुके नवग्रह वाटिका का बीच-बीच में सफाई कर्मियों को लगाकर थोड़ी बहुत साफ सफाई करा दी जाती है । जबकि इसे सुसज्जित रखने के लिए नियमित साफ-सफाई तथा रखरखाव की जरूरत है । विकास भवन पहुंचने वाले तमाम लोगों का कहना है कि विकास भवन जिस तरीके से रंग रोगन करा कर तरह तरह विभिन्न योजनाओं के बोर्ड लगाए गए थे, इसके अलावा पार्कों की स्थापना करा के रंग बिरंगे फूल पत्तियों से सजाया गया था, वह काबिले तारीफ है। रखरखाव के अभाव में अब पार्कों के फूल सूख चुके हैं, बड़ी-बड़ी घास उग आए हैं । एक आध बार सफाई कराने से यह व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रह सकती। इसके लिए जरूरत है नियमित रखरखाव कराने की । लोगों की मांग है कि प्रशासन को चाहिए कि नियमित कर्मचारियों की तैनाती रखरखाव के लिए कराए । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे